रांची : झारखंड की राजधानी रांची में विधानसभा चुनाव से पहले उग्रवादी संगठन सक्रिय हो गया है। पुलिस ने पीएलएफआई के 13 उग्रवादियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। उनमें से एक उग्रवादी अखिलेश गोप पर 1 लाख का इनाम घोषित था। जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई उग्रवादी किसी बड़ी घटना को देने की कोशिश कर रहे थे। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेकारी करसभी उग्रवादियों को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया गया। उग्रवादियों के पास से 2 पिस्टल, 2 देसी कट्टे, 19 जिंदा कारतूस, 24 मोबाइल, 2 स्कॉर्पियो, स्वीफ्ट डिजायर कार, मोटरसाइकिल और पीएलएफआई पर्चा बरामद किये गए है। बताया जा रहा है कि उग्रवादी संगठन विधामसभा चुनाव में खलल डालने की फिराक में थेगिरफ्तार उग्रवादी रांची के तुपुदाना, धुर्वा, नगड़ी, रिंगरोड, वहींखूटी के कर्रा इलाके में कई संघीन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
झारखंड: विस चुनाव में खलल डालने की कोशिश कर रहे थे 13 उग्रवादी, पुलिस ने किया गिरफ्तार