पीलीभीत : पुलिस की गुंडागर्दी से व्यापारी परेशान

पीलीभीत। लॉक डाउन के दौरान राह चलते श्रमिकों और आमजनों पर लाठियां बरसाती और ज़्यादती करती पुलिस की सैकड़ों तस्वीरें वायरल हो रही हैं। लॉक डाउन 4.0 में भी पुलिस की दबंगई कम नही हो रही है। ताज़ा मामला पीलीभीत शहर के जेपी रोड के मुख्य बाजार का है। यहां पुलिस की ज़्यादती का शिकार व्यापारी हुए हैं। यहां के व्यापारियों का गुस्सा उस वक़्त फुट पड़ा जब पुलिस के सिपाही दुकान खोलने के नाम पर हड़काने चले आये और गाली गलौच करने लगे। व्यापारियों के विरोध करने पर सिपाहियों को उल्टे पांव भागना पड़ा। 

 

पीलीभीत के थाना कोतवाली के मुख्य बाजार जेपी रोड के कारोबारी लॉक डाउन अवधि में प्रशासन द्वारी जारी दिशा निर्देशों के अनुसार अपनी दुकानें खोल रहे हैं। व्यापारियों का आरोप है कि 1 बजे जैसे ही उन्होंने अपनी दुकानें खोलीं तभी थाना कोतवाली का सिपाही मोहित सिंह अपने एक अन्य साथी के साथ आ धमका और दुकानों का चालान काटने लगा जब व्यापारियों ने पूछा कि चालान क्यों काटा जा रहा है तो सिपाही मोहित सिंह भड़क गया और गली गलौच करने लगा। जब स्थानीय दुकानदारों ने दोनों सिपाहियों से पूछा कि इस लॉक डाउन में बाइक पर केवल एक व्यक्ति के चलने की ही इजाज़त है और वो भी हैलमेट के साथ तो आप एक बाइक पर दो लोग कैसे चल रहे हो जबकि अपने तो हैलमेट भी नही पहना है। इस पर सिपाही मोहित सिंह और उसके साथी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। दोनों व्यापारियों को धमकाते हुए बोले कि हम पुलिस वाले हैं हमें विशेषाधिकार मिले हैं हमारे ऊपर वो कानून लागू नही होता जो आम जनता के लिए बना है। दोनों सिपाहियों के साथ देने के लिए पास ही ड्यूटी दे रहीं दो महिला कांस्टेबल भी कूद पड़ीं। इस बीच कुछ दुकानदार वीडियो बनाने लगे, हंगामा ज़्यादा बढ़ता देख दोनों सिपाही वहां से खिसक लिए।

 

पुलिस के सिपाहियों की इस ज़्यादती से व्यापारियों में भारी गुस्सा है। दुकानदारों का कहना है कि लॉक डाउन की वजह से पहले से ही उनका धंधा चौपट है उस पर पुलिस के इन दबंग और भ्रष्ट सिपाहियों ने जीना दूभर कर दिया है। व्यापारियों ने सिपाही मोहित सिंह व उसके साथी सहित दोनों महिला कांस्टेबल के खिलाफ एसपी से शिकायत करने की बात कही है।