नरसिंहगढ़। मध्य प्रदेश के नरसिंहगढ़ में जहां अलग-अलग तीन जगह पर डूबने से 3 लोगों की जान चली गई। उनमें शहर में एक युवक की मौत तालाब में डूबने से हुई, जबकि दो युवतियों की जान ग्रामीण अंचल के कुएं में डूबने से हो गई। तीनों ही मामले की पुलिस जांच कर रही हैशहर के छोटे तालाब में मंगलवार को एक युवक की डूबने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक डूब रहा था और जैसे ही हम उसके पास उसकी जान बचाने पहुंचे, तब तक युवक डूब चुका था। युवक की पहचान बागुची निवासी सुनील पिता मांगीलाल जाटव (21)के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया
मध्य प्रदेश के नरसिंहगढ़ में डूबने से एक युवक व दो युवतियों की मौत